Suzuki Avenis 125: क्या अब Activa का राज खत्म होने वाला है?

Suzuki Avenis 125: मार्केट में अगर 125cc सेगमेंट के स्कूटर की बात करें तो होंडा एक्टिवा सबसे पहले आती है, क्योंकि उसके आगे किसी और कंपनी की बिक्री हो ही।

BY - Admin | June 3, 2025

Suzuki Avenis 125: मार्केट में अगर 125cc सेगमेंट के स्कूटर की बात करें तो होंडा एक्टिवा सबसे पहले आती है, क्योंकि उसके आगे किसी और कंपनी की बिक्री हो ही नहीं पाती लेकिन सुजुकी कंपनी का यह स्कूटर मार्केट में अच्छी खासी पकड़ बना रहा है अपने बेहतरीन फीचर और इंजन परफॉर्मेंस की वजह से और भी जानकारी इस खूबसूरत स्कूटर के बारे में प्राप्त करेंगे।

Suzuki Avenis 125 का खूबसूरत डिजाइन

स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो इसको बहुत अच्छे तरीके से स्टाइलिश तरीके से डिजाइन किया गया है ,इसके पिछले हिस्से सीट के नीचे बहुत अच्छी तरीके से ग्राफिक किए गए हैं जो बहुत प्रीमियम फुल करने में मदद करते हैं और इसका स्टाइलिश एलॉय व्हील बहुत प्यारा लगता है और पिछला साइलेंसर भी बहुत अच्छे तरीके से स्टाइलिश डिजाइन किया गया एक तरह से डिजाइन को लेकर समस्या तो बिल्कुल भी नहीं होने वाली है। मार्केट में पूरी तरह से अच्छी खासी बिक्री कर रहा है और भी जानकारी इसके बारे में दी जाएगी।

बेहतरीन पावर और 125cc का इंजन

124.3 सीसी पावरफुल इंजन दिया गया है जो सिंगल सिलेंडर के ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ में आता है जिसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर तक आसानी से पहुंच जाती है और एक बार पूरी तरह से पेट्रोल भरने पर जो फ्यूल टैंक 5.2 लीटर का है और रिजर्व फ्यूल 1.3 लीटर का है तो मोटरसाइकिल लगभग 258 किलोमीटर तक जा सकती है और यह 1 लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर तक का माइलेज दे देती है, बड़ी आसानी से लेकिन सिटी में 4045 तक माइलेज निकालती है।

दमदार ब्रेक और बेहतरीन एलॉय व्हील

12 इंच के फ्रंट में एलॉय दिए गए हैं और रियल में 10 इंच के एलॉय दिए गए हैं और फ्रंट टायर 90/90 दिया गया है और यह टायर 90/100 दिया गया है और ट्यूबलेस टायर दिएगए हैं। स्कूटर एक तरह से बहुत अच्छे फीचर के साथ में आती है ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में फ्रंट में डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है जो एक पिस्टन कैलीपर के साथ आता है और रियल ब्रेक ड्रम दिया गया है और मोटरसाइकिल का फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक का दिया गया है और रियल सस्पेंशन स्विंग आर्म का दिया गया है।

Suzuki Avenis 125 का बॉडी डाइमेंशन और वारंटी और डिजिटल फीचर

बॉडी डाइमेंशन में यह स्कूटर केवल 106 किलोग्राम का है और सीट हाइट 780 मिलीमीटर दिया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिली मीटर और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.2 लीटर और रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 1.3 लीटर और मोटरसाइकिल में 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है जो 24000 किलोमीटर तक वारंटी पीरियड में मोटरसाइकिल को चला सकते हैं और डिजिटल फीचर के रूप में सभी प्रकार के डिजिटल फीचर देखने को मिलते हैं जैसे की स्पीड बताने वाला स्पीडोमीटर और ऑडोमीटर डिजिटल और फ्यूल गेट डिजिटल और मोबाइल फोन कनेक्टिविटी भी कर सकते हैं जो आपको होंडा के एक्टिवा में देखने को नहीं मिलता और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है और हेडलाइट एलईडी बल्ब का दिया गया है और ब्रेक और टेल लाइट भी एलईडी बल्ब का दिया गया है।

Suzuki Avenis 125 की कीमत और क्या खरीदना चाहिए?

ऑन रोड 115000 की पड़ती है और इसी कीमत में होंडा एक्टिवा भी आती है अगर आपको एक्टिवा पसंद है तो ले ले लेकिन यह फीचर के और माइलेज के मामले में बहुत बेहतरीन है और यह मार्केट में धीरे-धीरे बहुत अच्छी तरीके से पकड़ बना रही है।

Admin

मेरा नाम रविंद्र कंजर है और मैं ब्लागिंग में अन्य प्रकार की न्यूज़ और जानकारी प्रदान करता हूं वेबसाइट के द्वारा अगर आपको कोई कंटेंट राइटर या फिर वेबसाइट क्रिएट करनी है तो हमें संपर्क करें नंबर पर

Leave a Comment